पटेवा: अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के ईंटा भट्टा में काम करने ले जा रहे लोगों को रोका गया

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के ईंटा भट्टा में काम करने ले जा रहे लोगों को श्रम विभाग की टीम द्वारा रोका गया । बेलारसन बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम खरोरा महासमुंद में रहता है । वर्तमान में श्रम उप निरीक्षक के पद पर श्रमपदाधिकारी कार्यालय महासमुंद में रहता है । दिनांक 03/11/2025 को श्रम पदाधिकारी जिला महासमुंद के द्वारा अनुज्ञाति बगैर पलायन पंजी में एंट्री बगैर श्रमिकों को ले जाने वाले लेबर ठेकादारो/ दलालों के विरुद्ध सक्त कार्यवाही करने बाबत टीम गठित जिसमें हमराह दानेश्वर साहू श्रम कल्याण निरीक्षक, राकेश प्रधान सहायक ग्रेड 3, मुकेश साहू सहायक ग्रेड 3, हिमालय चन्द्राकर लेखापाल (BOC) को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया हैं । ततसंबंध में दिनांक 14/11/2025 की सूचना मिली की ग्राम भिथीडीह थाना पिथौरा के मनहरण यादव के द्वारा कुछ मजदूरों को मजदूरी का अधिक रकम दिलाने के नाम से लालच देकर मजदूरों को महाराष्ट्र के ईटभट्टा में काम करने हेतु पलायन कर रहे हैं सूचना पर अपने टीम के साथ ग्राम पटेवा थाना पटेवा के पास पहुंचा जहाँ पर कुछ मजदूर अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र ईट भट्टा जाने हेतु बस में सवार थे मजदूरों को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम गनेश निषाद, शोभित राम, सुखवारी बिंझवार, पवित्रा बिझवार, दुर्गेश्वरी निषाद निवासी ग्राम गोपालपुर थाना व तह पिथौरा जिला – महासमुंद से पूछताछ पर बताया गया कि मनहरण यादव एडवांस रकम देकर अधिक मजदूरी की रकम दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के ईंटा भट्टा में काम करने ले जा रहा था । पुलिस ने143-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।





















