महासुमंद
महासमुंद:आवेदन आमंत्रित


महासमुंद। प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य
उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई)
अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र जैसे-
राईस मिल, दाल, मिल,
आटा/बेसन/मैदा निर्माण/ मसाला,
बेकरी प्रोडक्ट्स, दूध उत्पादन, पापड़,
बड़ी, नमकीन, मिक्चर, आचार
उत्पादन आदि स्थापित करने के लिए
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते
हैं। खाद्य प्रसंस्करण के लिए नवीन
इकाई या इकाई के विस्तार के लिए
क्रेडिट लिंक स्थायी पूंजी निवेश
अनुदान सभी वर्गों के लिए 35 प्रतिशत
की दर से उपलब्ध कराया जाएगा।
इकाई स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति
योजना के वेबसाईट पर जाकर
ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की
सहायता के लिए जिला व्यापार एवं
उद्योग केंद्र महासमुंद या मोबाइल नंबर
8884322242, 8319370847,
758772431, 9755862158 पर
संपर्क कर सकते है।

AD#1






















