बसना

बसना: पैसा मांगने आया है कहकर  पिटाई मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।अजय कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पिपरभवना थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ का रहने वाला है कक्षा 12 वीं तक पढाई किया  है कृषि कार्य करता  है हेमकुमार साहू पिता जीतराम साहू ग्राम बूटीपाली के जेसीबी गाड़ी को किराये पर चला रहा था हेमकुमार साहू के द्वारा अपने जेसीबी के किराये का लेन देन में गड़बड़ी होने पर  दोनो के द्वारा होने गांव के सरपंच के समक्ष दिनांक 05/09/2025 को हिसाब किताब किया गया जिसमें हेमकुमार मुझको 58000 रूपया का देनदार है जिसके गवाह रोहित साहू साकिन बूटीपाली सरपंच श्री गंगाराम साहू,युगल साहू, लखन साहू है इन सभी के समक्ष हेमकुमार साहू द्वारा मुझे 58000 रूपया को दो माह के भीतर वापस करने का वादा किया था  लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी हेमकुमार के द्वारा  58000 रूपया वापस नही किया गया है पैसा मांगने के लिए जब फोन करता था तो हेमकुमार के द्वारा  बात नही किया जाता था  हेमकुमार को पैसा मांगता था तो वह कल दूंगा परसों कहकर बात घुमा देता था  दिनांक 24/10/2025 के सुबह करीब 8-9 बजे हेमकुमार को पैसा मांगा तब वह मुझे आज शाम में मेरे घर आकर पैसा लेने की बात किया जिसके कहने पर मैं अपने दोस्त करन मनहर के साथ ग्राम बूटीपाली हेमकुमार साहू के गांव आया और उसके घर के सामने करीब 17/30 बजे रोड में खडे थे तब हेमकुमार साहू, मनहरण साहू,जीतराम साहू, संजय साहू चारों आये और  पैसा मांगने आया है कहकर  गंदी गंदी गालीयां देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे गर्दन में चोट लगा है और पकड़कर अपने घर में ले गये और  खिचते ले जाते साथी करन मनहर बीच बचाव करने आया तो उसे भी  गंदी गंदी गाली देकर हेमकुमार साहू डण्डे से उसके पीट पिछे मारा है जिसमें उसको शरीर में चोंट आया है तथा जान से मारने की धमकी दिये घटना की जानकरी  अपने फोन से अपने मामा देवनारायण को बताया  पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!