महासमुंद: डंडे से पिटाई


महासमुंद(काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मोहम्मद अकरम खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बेलसोंडा में रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है । दिनांक 21.04.24 को पडोसी नारद ध्रुव के बेटी की शादी हो रही थी नारद ध्रुव हमें शादी का निमंत्रण दिया था इसलिये , स्वयं और भाई मोह0 इरफान खान, मां शबनम बेगम, पिताजी मोह0 युसुफ खान सभी लोग उसके घर गये हुये थे, नारद ध्रुव के घर आंगन में सभी लोग नाच रहे थे कि उसी समय रात्रि करीबन 10.30 बजे नारद ध्रुव और उसकी पत्नि भारती दोनों आकर माता पिता के नाम को लेकर हम सभी को भगाने लगे कि तुम लोग हमारे घर क्यों आये हो तुम सभी लोग हमारे घर से निकलो, तब नारद को बोला कि आप लोग शादी का निमंत्रण दिये हो इसलिये आये हैं, तब नारद की पत्नि भारती गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये पास रखे डण्डा से भाई मोह0 इरफान खान को मारने लगे तब भाई को क्यों डण्डा से मार रहे हो कहते हुये माता पिता बीच बचाव कर रहे थे तब नारद एवं उसकी पत्नि भारती एक राय होकर मां शबनम बेगम व पिता जी मो0 युसुफ खान को भी जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं एवं नारद ध्रुव ने पास में पडा डण्डा से मारपीट किया है मारपीट करने से सिर, हाथ एवं पीठ में, भाई इरफान खान का सिर में, माताजी शबनम बेगम को दाये हाथ एवं पिताजी युसुफ खान का दाहिना हाथ में चोंट लगा है। घटना को गंगाधर राजपूत, प्रेम राजपूत एवं इकबाल खान अन्य लोग देखे सुने व बीच बचाव किये है। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























