महासुमंद

महासमुंद: इस मंदिर में घुसे भालू

महासमुंद (काकाखबरीलाल).जिले के कई मंदिरों में दिन के उजाले में भालु की दस्तक आम बात है। देवी दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु द्वारा कोल्ड्रीक्स पिलाने के साथ भालुओं की खाने की चीजें अपने हाथों से खिलाते हैं। लेकिन, हम आपकों कुछ ऐसा वाक्या देवी मंदिर और भालु की आमद की स्टोरी बता रहे हैं, जिससे आप भी एक बार के लिए सिहर जाएंगे वहीं आप हंस भी पड़ेंगे।

ऐसा ही एक वाक्या जिले के बाम्हनडीह में स्थित पाटमेश्वरी देवी मंदिर की है। जहां दिन में नहीं बल्कि यहां रात के अंधेरे में भालु का दल रोजाना पहुंचते हैं। यहां पर मौजूद पंडित, बैगा और पहरेदार राड लगे खिड़की से इसका दीदार करते हैं। लेकिन यहां कुछ ऐसा घटना घटित हुआ कि लोहे के दरवाजे लगे होने के बाद यहां मौजूद लोग थर-थर कांपने लगे।

दरअसल, यहां 3 भालु एक साथ पहुंचे, पहले तो अपने खाने की चीजें इधर, उधर ढूंढे, इसके बाद तोड़-फोड़ शुरू कर दिए। तेल टीन को तोड़ने का प्रयास और उसमें से तेल पीने की कोशिश, जब कुछ नहीं कर पाए तो मंदिर के मेन गेट में पहुंच गए जहां पर पंडित बैगा और पहरेदार लोहे के दरवाजे के भीतर मौजूद थे। लेकिन, क्या था भालु का दल भीतर घुसने का प्रयास करने लगे, यह देख वहां मौजूद लोग डर से थर-थराने लगे।

हालांकि भालु किसी भी कीमत में भीतर प्रवेश नहीं कर सकता था, लेकिन, सामने तीन खुंखार प्राणी को देख किसी का भी पेंट ढ़ीला हो सकता है। यहां मौजूद लोगों ने बताया सुबह 5 बजें सुबह उठने वाले उस दिन जब लोग वहां पहुंचे तब दरवाजा खोलकर बाहर निकले।

भालुओं की पहली पसंद तेल
इन दिनों भालु की पहली पसंद तेल है, जिसे चांव से पीते हैं, बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम बकमा क्षेत्र में घर के रसोई कक्ष में घुसकर तेल पीने की कई घटना हो चुकी है। तेल का सुगंध दूर से पा जाते हैं। इसी कारण मंदिरों में ज्यादा पहुंचते हैं, कई जगह तो दिन में भालु का दल पहुंच जाता है, वहीं कई जगह रात के अंधेरे में पहुंचते हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!