महासमुंद:किराना दुकान के सामने से स्कुटी पार



महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में आदित्य कृष्णानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मेघ बसंत कालोनी महासमुन्द का निवासी है, होल सेल का दुकान चलाता है । कि दिनांक 21.03.2024 के सुबह करीब 10.00 बजे पहचान का शैलेंद्र चोपडा निवासी बीटीआई रोड महासमुंद का अपने निजी काम से स्कुटी टीव्हीएस एनटाक क्र0 CG 06 GM 7529 को मांगकर ले गया था जो सुबह दिनांक 22.03.2024 को बताया कि वह स्कुटी टीव्हीएस एनटाक क्र0 CG 06 GM 7529 को अपने अतिथि भोग किराना दुकान के सामने बीटीआई रोड महासमुन्द के पास दिनांक 21.03.24 के रात्रि 09.00 बजे खडी कर घर अंदर जाकर खाना खाकर सो गया था। जिसे दिनांक 22.03.2024 को सुबह 08.00 बजे देखा तो स्कुटी टीव्हीएस एनटाक क्र0 CG 06 GM 7529 जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























