तुमगांव: कांच के शीशी से सिर पर हमला


तुमगांव (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नोमेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अछोली में रहता है, कक्षा 10 वीं तक पढा है । खेती किसानी काम करता है कि दिनांक 27.02.2024 के रात्रि करीबन 07.45 बजे अपने गांव अछोली से बेलटुकरी जाने के रास्ते में खडा था , उसी समय गांव का सूरज साहू आया और पुरानी बात को लेकर वाद विवाद कर अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा जिसे मना करने पर तु क्या कर लेगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और रोड किनारे पडे कांच के शीशी को उठाकर सिर के पीछे हिस्से में शीशी से मार दिया। जिससे सिर से खून निकलने लगा । मारपीट करने से सिर , बाएं हाथ की कोहनी में चोटें आई है। मारपीट एवं लडाई झगडा को गांव का धनी निषाद एवं संजू निषाद बीच बचाव किये हैं एवं घटना को देखे सुने हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है























