महासमुंद : टंगिया से हमला जानिए पुरा मामला


महासमुंद (काकाखबरीलाल). भानपुर बागबाहरा में महिला पर टंगिया से प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, ललिता ठाकुर पति नंदकुमार ठाकुर उम्र 50 वर्ष को उसके घर के आंगन में घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल भिजवाया। घटना का प्रत्यक्षदर्शी नरेन्द्र दीवान ने आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव उर्फ गोलू द्वारा आहत की हत्या करने की नीयत से टंगिया से हमला करना बताया।
आरोपी वेदप्रकाश उर्फ गोलू ध्रुव द्वारा आहत ललिता ठाकुर को हत्या करने की नीयत से टंगिया से प्राण घातक हमला कर चोंट पहूंचाना बताने पर से आरोपी वेदप्रकाश ध्रुव उर्फ गोलू पिता कृष्णा ध्रुव के कृत्य अपराध धारा 307 भादवि का पाए जाने पर पुलिस विवेचना में लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वेयर हाऊस बागबाहरा में चौकीदारी का काम करता हूं। दिनांक रविवार को मैं अपने परिचित के घर के चौथिया कार्यक्रम में बेलटुकरी राजिम गया था रात में करीब 11.30 बजे वापस झलप चौक आकर रूका और पैदल अपने घर की ओर जा रहा था कि करीबन 11.50 बजे मैं अपने मोहल्ले में ललिता ठाकुर के घर के पीछे पहूंचा था तो मैने किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुना। जब मैं ललिता ठाकुर के घर के सामने पहूंचा तो देखा कि उसके घर के आंगन में हमारे मोहल्ले का वेदप्रकाश उर्फ गोलू ललिता ठाकुर को जमीन में गिराकर हत्या करने कि नीयत से टंगिया से उसे मार रहा था। मैं डर कर भागते हुये अपने मोहल्ले के लोगों को सूचना दी।























