महासमुंद:शादी में बाजा बजाने की बात को लेकर पिटाई


महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत शादी में बाजा बजाने की बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।ऋषभ देवागंन ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम मचेवा में रहता है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 27/05/2025 को धनेश देवागंन के घर में शादी था जहां पर वहां पर बाजा बजाने वालो के साथ में बाजा बजाने की बात पर से वाद विवाद हो गया था जिस बात को लेकर दिनांक 28/05/2025 को शाम 05 बजे के करीबन धनेश घर के सामने में विक्की साहू, अनुज विश्वकर्मा और हिमेश साहू लोग पकड़कर डंडा हाथ मुक्का मारपीट किये है एवं अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दिये है। मारपीट करने से बांये आंख के पास, बांये पसली में अंदरूनी चोट लगा है। जिसकी रिपोर्ट ईलाज कराने के बाद व परिवार लोगो को बताकर करने आया । घटना को घनश्याम देवागंन देखा सुना है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















