महासमुंद: सोने चांदी के कीमती जेवरात ले उड़े चोर


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दुर्गेश बंसोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 10 पुराना वृन्दावन स्कूल के पीछे ईमलीभाठा महासमुंद का निवासी है मूर्ति का बिजनेस करता है दिनांक 22.02.2024 को सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे कि दिनांक 23.02.2024 के सुबह करीब 04.30 बजे बेटा निलेश के आंख में टार्च का प्रकाश आने से वह उठ गया और चिल्लाया तो स्वयं तथा पत्नी उठ गये और उस आदमी को पकड़ने का प्रयास किये और चोर चोर चिल्लाये तो वह गेट के उस पार कुदा, बाहर उसका साथी था, दोनो भाग गये। कुछ दूर तक पीछा किया पकड़ में नही आया। बाद अपने घर को देखे तो घर का तीनों आलमारी खुला हुआ था आलमारी का लाकर टूटा हुआ था कपड़े एवं कागजात बिखरे पड़े थे। आलमारी को चेक किये तो आलमारी में रखे 01 नग सोने की नथ, 02 जोड़ी पुराना सोने का टाप्स, 02 नग चांदी की अंगुठी रत्न लगा हुआ, 04 नग चांदी के सिक्के कुल कीमती(सोने चांदी के सामान) करीबन 40000 रूपये, पुरानी इस्तेमाली 01 नग मोबाईल फोन Oppo A53 जिसका IMEI नं0 864517057561878, 864517057561860 है कीमती करीबन 13000 रूपये एवं नगदी रकम 18300 रूपये, जुमला कीमती 71300 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का दिवाल कूदकर चोरी कर ले गया है। चोर चोर चिल्लाने पर पड़ोसी शिवाजी राव एक व्यक्ति को घर का गेट को कुदते एवं उसके साथी (जो बाहर था) सहित दो व्यक्ति को भागते हुए देखा है। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















