महासुमंद
महासमुंद: अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत


महासमुंद (काकाखबरीलाल). बीती रात तुमगांव कांपा ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। घटना रात 8:30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। एक जागरुक राहगीर ने युवक के मोबाइल से कुछ नंबरों पर संपर्क किया तो नयापारा वार्ड 8 निवासी सुरेश साहू के रुप में उसकी पहचान हुईं। ठोकर से सुरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

AD#1





















