महासमुंद: बस के ठोकर से कार डिवाईडर में टकराई


महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जगमोहन बेहेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 01 शांति नगर राजा खरियार थाना राजा खरियार जिला नुआपाड़ा उड़ीसा का निवासी है एम ए की पढाई कर रहा है कि दिनांक 24.06.2024 को कार क्र0 OD 03 AB 0789 से चाचा मनोज बेहेरा को डाक्टरी चेकप कराने हास्पिटल रायपुर गया था वापस अपने घर राजा खरियार जा रहा था कार को ड्रायवर नरसिंग नायक चला रहा था ड्रायवर के बाजू की सीट में तथा चाचा मनोज बेहेरा, चाची लक्ष्मी बेहेरा एवं मामा आकाश कुमार बेहेरा पीछे की सीट में बैठे थे। ग्राम बेलसोण्डा क्रास किये तो पिछे से आ रही बस क्रमांक CG 04 MJ 3872 का चालक अपने बस को तेज गति से चलाकर कार को ओव्हर टेक कर सवारी बैठाने के लिए साईड में रोक दिया, फिर कार आगे निकल गया। करीब शाम 05.30 बजे जब साराडीह मोड के पास NH353 रोड में पहुंचे थे कि फिर से बस क्रमांक CG 04 MJ 3872 का चालक अपने बस को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर कार क्र0 OD 03 AB 0789 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कार की गति अचानक बढ गई एवं कार रोड किनारे खडे ट्रेफिक जवान को ठोकर मारते हुए रोड पर बने डिवाईडर में चढ गई। बस क्रमांक CG 04 MJ 3872 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने से कार की गति अचानक बढने से रोड किनारे डयुटी पर खडे ट्रेफिक जवान को ठोकर लगने से चोट आई है, स्वयं एवं कार में बैठे लोगों को कोई चोट नही आई है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























