पिथौरा: राड से मारपीट
पिथौरा (काकाखबरीलाल) आरक्षी केद्र में उमाबाई ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम दुरूगपाली थाना पिथौरा में रहती है खेती किसानी का काम करती है पढी लिखी नहीं है पति राकेश ध्रुव 05 भाई हैं एक भाई नारायण ध्रुव की मृत्यु हो गयी है जेठ राजन ध्रुव सबसे बडा है सभी भाईयों के बीच में पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है खाता अलग नहीं हुआ है जेठ राजन ध्रुव लंबरदार होने से उन्हीं के नाम पर जमीन है जेठ राजन ध्रुव एवं मेरे पति राकेश ध्रुव के बीच धान बिक्री की बात पर विवाद हो रहा है । धान बिक्री की बात को ही लेकर दिनांक 24.02.24 को सुबह करीबन 07.00 बजे जेठ राजन ध्रुव एवं जेठानी पुरातन बाई ध्रुव प्रदीप घर के सामने गली में गंदी गंदी गाली गलौज कर पुरातन ध्रुव राड से एवं राजन ध्रुव हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे सिर में चोंट आयी है झगडा को प्रदीप कोंद एवं किशोर साहू देखे हैं। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.