अग्रवाल सभा पिथौरा का पुनर्गठन हुआ मदन बने अध्यक्ष, बजरंग बने सचिव
रिपोर्ट- नंदकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल,पिथौरा । स्थानीय अग्रवाल सभा का पुनर्गठन किया गया जिसमें कन्हैया लाल अग्रवाल,बाबूलाल अग्रवाल, डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल सुरेश बंसल, सुभाष अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,नरेश सिंघल को संरक्षक नियुक्त किया गया। अध्यक्ष पद के लिए मदनलाल एंव सचिव पद हेतु बजरंग अग्रवाल (वकील) उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल तथा नरेश ऐरन सह सचिव सतीश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल (राजू)सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गये। तथा कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यकारिणी में रैदास गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल,अजय अग्रवाल (गोलू) दिनेश गर्ग, कैलाश अग्रवाल (बालाजी), मुकेश बंसल, शंकर गोयल, दिनेश गोयल, राजेश बंसल, सुमित सिंघल, संदीप अग्रवाल (अमीलाल), अनिल अग्रवाल (टुकटुक), संदीप अग्रवाल (बया) की नियुक्ति की गई।
मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल सभा पिथौरा का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है। विगत दिनों अग्रवाल समाज पिथौरा की सामान्य बैठक अग्रसेन भवन पिथौरा में आयोजित की गई थी। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने 2 वर्ष की लेखा-जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया तद्पश्चात समाज के नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद हेतु मदनलाल ऐरन के नाम की सहमति बनने पर उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त बैठक में पुलवामा की घटना में हुए शहीदों को तथा आरंग के पास सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर सभी सामाजिक सदस्यों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।