पिथौरा
पिथौरा : मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट
पिथौरा. नवनीत निषाद ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रावणभांठा वार्ड नं. 03 पिथौरा का निवासी है कालेज में पढाई करता है मोहल्ले में उनका कान्हा डेली निड्स का दुकान है दिनांक 11 अगस्त के शाम 06/00 बजे मोहल्ले का गणेश यादव एवं सूरज यादव दोनों शराब पीकर उनके दुकान के अंदर आकर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये हैं एवं जान से मारने की धमकी दिये हैं जिससे उनके कमर एवं बांये पैर में चोट लगा है घटना को रेणुका निषाद, बोधराम निषाद देखे हैं एवं बीच बचाव किये हैं पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.