पिथौरा
पिथौरा : टीवीएस के ठोकर से लगी चोट
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में कृष्णा ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डुमरपाली का रहने वाला है, खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 15.04.2024 को शाम लगभग 07/00 बजे अपने घर में था कि घर के पास से पिताजी आवाज देकर चिल्लाये तब अपने घर से बाहर जाकर देखा कि पिताजी घर पास रास्ते में बैठे थे, पूछने पर बताये की गांव का नरेश यादव अपने टी0वी0एस सुपर एक्सल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला कर ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया है जिससे बांये पैर, बांये आंख के पास चोट लगा है। वहीं पर गांव का कुबेर ध्रुव था जिसके सहयोग से मोटर सायकल में पिताजी को बिठाये फिर भतीजा लखेश्वर ठाकुर के साथ ईलाज हेतु ओम हस्पिटल झलप लेकर गया । घटना को कुबेर ध्रुव देखा है। पुलिस ने279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.