सांकरा: आनलाइन पेमेंट के नाम ठगी


सांकरा ( काकाखबरीलाल).आनलाइन पेमेंट के नाम पर मेडिकल स्टोर्स संचालक से 2 लाख 31 हजार 940 रूपए की ठगी जालसाज ने कर ली। मामला ग्राम सांकरा का है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार घटना दिनांक 26.12.2023 के लगभग 2.10 मिनट की है। दोपहर में मेडिकल स्टोर्स के संचालक नरेंद्र अग्रवाल (28) के मोबाइल नंबर 7772030511 पर अज्ञात व्यक्ति का 7086601274 से फोन आया। कॉलर द्वारा प्रार्थी से कहा गया कि आप शंकर भवानी मेडिकल स्टोर्स से बोल रहे हो क्या, तब प्रार्थी ने हां में जवाब दिया। उसके बाद जालसाल ने कहा कि हमें कुछ दवाई की जरूरत है। उसने प्रार्थी के व्हाट्सएप नंबर पर दवाई की लिस्ट भेजा। जिसके बाद प्रार्थी ने दवा का बिल बनाकर मोबाइल धारक को वाट्सएप मेसेज किया। बिल की कीमत 3288 रूपए था। तब मोबाइल धारक द्वारा प्रार्थी के नंबर पर 32088 रूपए का खाली मैसेज भेजा गया, प्रार्थी के अकाउंट में उक्त राशि नहीं पहुंची थी।
अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे गलती से अधिक राशि जाने की बात करते हुए पैसा वापस करने कहा। तब प्रार्थी ने 2 हजार का 2 बार, 1 हजार, 10-10 हजार का दो बार और 7088 रूपए एक बार कुल 6 बार करके उक्त राशि अज्ञात मोबाइल धारक के नंबर 8534976831 पर भेजा। उसके बाद किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा उसी मोबाईल नंबर 7086601274 से फोन आया, और पैसा दोबारा गलत भेज दिये हैं, कहकर फोन पे और जियो पेमेंट बैंक के माध्यम से कुल 231940 रुपये की ठगी प्रार्थी से की गई है। उक्त घटना की सूचना प्रार्थी ने सायबर सेल को दिया। जिस पर 62726 रुपये सायबर पोर्टल के माध्यम से होल्ड हुआ। अतः प्रार्थी ने अज्ञात मोबाईल नंबर 7086601274 के धारकों के कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।






















