सांकरा
सांकरा: सांप के काटने से मौत



सांकरा (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबाखार (सांकरा) निवासी 50 वर्षीय महिला पित्रोबाई सिदार पति लिलेश्वर सिदार को सर्प ने काट लिया। पुलिस ने बताया कि उपचार हेतु उसे डॉ. आंबेडकर अस्पताल रायपुर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना आरक्षक डिगम्बर यादव ने थाने में दी है।

AD#1





















