सरायपाली:कन्या छात्रावास में चोरो ने बोला धावा CCTV DVR सोलर बैटरी पार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नीतू पटेल ने पुलिस को बताई कि वह प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास तोषगांव में अधीक्षक के पद पर पदस्थ है तथा प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सरायपाली में अतिरिक्त प्रभार में है। दिनांक 22.05.2024 को सुबह लगभग 10 बजे चौकीदार श्रीमती रथबाई साहू पति प्रीतलाल साहू के द्वारा फोन से सुचना दिया कि छात्रावास में चोरी हो गयी है तब प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सरायपाली आकर देखी तो छात्रावास के आफिस व छत में लगे दरवाजा का ताला टुटा हुआ था आफिस में रखे CCTV DVR एवं हाल में रखे सोलर बैटरी 12 नग जिसकी अनुमानित कीमती लगभग 22,000 रू0 को कोई अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। तब इसकी सूचना खंड प्रभारी श्री अजय माधवन को फोन के माध्यम से दी । पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.