सरायपाली : तालाब के पास जुआ सट्टा खेलते युवक दबोचा गया

स्थानीय महलपारा तालाब के पास जुआ सट्टा खेलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि महलपारा तालाब के पास राजा बेहरा नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अंको के सामने रुपए पैसे का दाव लिखकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खिलवा रहा है। 
सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी किए जहां एक व्यक्ति महलपारा तलाब पार में एक व्यक्ति बैठकर कागज पेन पकड़कर अंकों के सामने रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी राजा बेहरा पिता कालूचरण बेहरा उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 3 महलपारा सरायपाली थाना सरायपाली के कब्जे से नकदी रकम 3280 रूपये, एक नग सट्टा पट्टी, एक नग डॉट पेन, विवो कंपनी का मोबाइल गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 4( क)जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल पालेश्वर एवं उनकी टीम एएसआई सोनचंद डहरिया, आरक्षक योगेन्द्र दुबे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

























