सरायपाली: कौन होता है गाड़ी रोकने वाला कहकर मारपीट

सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मंगतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 3 महलपारा सरायपाली में रहता है। दिनांक 01/10/23 को करीबन 7 बजे लड़का आशीष यादव के साथ अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस से हास्पीटल जाने के लिए घर से निकल रहे थे उसी समय टाटा पीकप वाहन क्र. CG06GP6833 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दिया जिससे जमीन पर गिर गया । जिससे लड़का आशीष यादव उन लोगों को गाड़ी रोकने बोला तो उतने में पीकप वाहन में बैठे गोल्डी सिंग ,राज बारीक व अन्य लड़के पीकप वाहन से उतर कर तू कौन होता है गाड़ी रोकने वाला कहकर स्वयं को व लड़के को अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये तथा हाथ मुक्का व हाथ में पहने कड़ा से लड़के आशीष यादव के सिर में मारपीट किये हैं। जिससे सिर में चोट लगकर खून निकला है। चेहरे में भी चोट खरोंच का निशान है। गाली गलौच सुनकर बहुत बुरा लगा है। घटना को सुकदेव यादव एवं गुल्लू डागा देखे सुने एवं बीच बचाव किये पुलिस ने 279-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 337-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























