सांकरा
सांकरा : टेमरी चौक के पास अवैध शराब के साथ युवक दबोचा गया

सांकरा. पुलिस को 07 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टेमरी चौक रोड किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर

पुलिस की टीम ग्राम टेमरी चौक रोड किनारे पहुंच कर घेराबंदी किये तो एक व्यक्ति दो 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर महुआ शराब लेकर बैठा था जिसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम कमल प्रसाद पिता जोकसाय बरिहा उम्र 26 साल साकिन बिलारी थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार (छ0ग0) का रहने वाला बताया उसके कब्जे में दो सफेद रंग की 10-10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब भरा हुआ जुमला 20000 एमएल कीमती 4000 रूपये। के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने
34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















