सांकरा
सांकरा: युवक की जहर सेवन से मौत


सांकरा (काकाखबरीलाल).थाना अंतर्गत ग्राम चारभांठा में एक युवक की जहर सेवन से इलाज के दौरान मौत हो गई। सांकरा पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी को कौशल बरिहा पिता चहलू उम्र 20 वर्ष निवासी चारभांठा ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया। उसे ईलाज के लिए अस्पताल महासमुंद ले जाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की शिकायत पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है।
AD#1






















