शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस कार्यक्रम.
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना- आज 5 सितम्बर 2018 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती लीला बाई पटेल (सरपंच करनापाली) थे । एवं अध्यक्षता धरम सिंह पटेल (पूर्व सरपंच ) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में संतलाल नायक (सचिव करनापाली )’ महेश पटेल (अध्यक्ष शाला समिति) एवं कमल पटेल थे। अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता की पूजन से प्रारंभ हुआ।
ग्रामीणों ने स्व प्रेरित होकर शिक्षकों वीरेन्द्र कर, गिरधारी साहू , आशाराम पटेल एवं आँगनबाड़ी के शिक्षिका सुलोचना पटेल एवं वेद बाई नेताम को श्री फल,कलम एवं पुस्तक भेंट कर तथा हार पहना कर व गुलाल लगा कर सम्मान किया। सभी ग्रामीणों ने कृष्ण जन्माष्टमी में भाग लिए सभी बच्चों को कलम,कापी एवं पुस्तक देकर सम्मान किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि “मूर्ति इसलिए पूजनीय नहीं होती कि उसमें भगवान का वास होता है बल्कि इसलिए पूजनीय होती है कि उसने तराशे जाने वाले कारीगर के छैनी हथौड़ा का दर्द सहा है। “डॉ राधाकृष्णन का जीवन भी ऐसा ही पूजनीय था। वे शिक्षकों को बधाई दी और श्रेष्ठ कार्य करने के लिए संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बिन्नू पटेल,हेम चरण सिदार,वृन्दावन दीवान’,भागीरथी दीवान,कमला बाई,नीरा बाई नेताम,रमतला यादव एंव श्याम लाल पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख गिरधारी साहू ने दी।