बसना: होटल एंव ढाबों में बिक रही थी शराब, पुलिस ने छापामार की कार्यवाही
थाना प्रभारी अशोक यादव की जबरदस्त सक्रिय,होटल ढाबों पर जोरदार छापामार कार्यवाही
शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल बसना– थाना बसना क्षेत्र के होटल एवं ढाबों में शराब बिक्री करने एवं शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर राजा होटल संचालक प्रवीण कुमार वाधवा के कब्जे से 11 पौवा अंग्रेजी शराब,नायक होटल संचालक सूरज से 11 पव्वा अंग्रेजी शराब , कबीर पिता मोहन से 15 पव्वा अंग्रेजी शराब एवं सुनील पिता विप्रो सुनील पान ठेला संचालक से 6 पौवा अंग्रेजी शराब एवं टिकेश्वर व रंजन को अपने होटल में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर आबकारी अधिनियम के 6 अलग अलग प्रकरण में 43 पव्वा अंग्रेजी एवं देसी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत 6 व्यक्तियों पर अलग अलग कार्रवाई की गई एवं थाना बसना बस स्टैंड परिसर में 6 व्यक्तियों के द्वारा हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर उनके कब्जे से 1970 रुपए जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी अशोक यादव द्वारा कहा गया है कि ऐसे कार्यवाही लगातार चलेगी, जो शराब पिलाने एवं बेचने की किसी भी ढाबे या होटलों में शिकायत मिलेगी उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।