संचार क्रांति योजना का मोबाइल वितरण बसना में 5 को
शुकदेव वैष्णव, बसना:-छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी संचार क्रांति योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 5 अगस्त 2018 को रविवार को मंगल भवन बसना में 11 बजे आयोजित किया गया है .जिसमें नगर पंचायत बसना के हितग्राहियों को स्काई योजना अंतर्गत 4जी स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी होंगी. अध्यक्षता नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष श्री अभिमन्यु जायसवाल के साथ पार्षदगण श्री रमेश सूर्या ,डेनियल पीटर, मुरारी अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल , लताबाई धृतलहरे, वीणा निर्मल दास ,शकीला हनीफ अजमेरी, भूपेंद्र सिंह सलूजा, अशफाक खैरानी, चरन कौर ( पिंटू), गजेंद्र साहू ( गज्जू ) रणवीर विक्की छाबड़ा, रेवती मानसिंह डडसेना, फिरोज बागड़िया, एल्डरमैन डॉक्टर एन. के. अग्रवाल, भगतराम बधवा, उत्तम बंजारा, सांसद प्रतिनिधि सरिंदर सिंह मन्नू , विधायक प्रतिनिधि मुजम्मिल कादरी होंगे . शुभारंभ के पश्चात दिनांक 5 अगस्त 2018 रविवार को वार्ड नंबर 1 , 2 , 3 दिनांक 6 अगस्त सोमवार को वार्ड नंबर 4 , 5 , 6 , 7 दिनांक 7:00 अगस्त मंगलवार को वार्ड नंबर 8 , 9, 10 ,12 दिनांक 8 अगस्त बुधवार को वार्ड नंबर 11, 13 एवं 9 अगस्त 2018 गुरुवार को वार्ड नंबर 14 व 15 के लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा . यह जानकारी नगर पंचायत बसना के सीएमओ दिनेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.