बसना : सेल्समेन की बाईक चोरी
बसना( काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में त्रिलोचन साव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पौंसरा थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी हैं , श्रीवास्तव वस्त्र भंडार बसना में सेल्समेन का काम करता हैं । कि दिनांक 25.02.2023 को सुबह करीब 09.00 बजे रोज की तरह अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रं0 CG 04 KS 1095 में काम करने आया था मोटर सायकल को श्रीवास्तव वस्त्र भंडार बसना के गली (पार्किंग) में खडा किया था । दोपहर को देखा तो गाडी जहां खडी किया था वहां पर था किन्तु रात्रि करीबन 09.00 बजे के आसपास देखा तो गाडी वहां पर नही था आसपास के लोगों से पूछताछ किया कहीं पता नहीं चला । स्वयं के नाम से पंजीकृत मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रं0 CG 04 KS 1095 कीमती 16000/- रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 379-IPCके तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.