पहल:ग्रामीणों की सूचना पाते ही पीयूष एक्शन मूड में, हिमाचल प्रदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के नागरिकों की कराई मदद
बसना(काकाखबरीलाल)।कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस इस समय एक वैश्विक महामारी बन चुका है एवं वर्तमान समय मे इसका प्रकोप अपने चरम पर है,विगत 22 मार्च को एक दिन की जनता कर्फ्यू के पश्चात भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 23 मार्च को देश को सम्बोधित करते हुए कहा था कि अगले 21 दिन तक सम्पूर्ण देश मे सम्पूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है जो जहां है वही रहे क्योंकि सोशल डिस्टेंस ही कोरोना से लड़ने का एक मात्र शश्त्र है। इसके चलते कई प्रदेशों के कई नागरिक अलग अलग जगहों में फंस गए इसी तरह बसना विधानसभा के ग्राम सिंघनपुर के 12 ग्रामीण हिमाचल प्रदेश कमाने खाने गए हुए थे लॉकडाउन के चलते सभी लोग धर्मशाला के कांगडा जिला में फंस गए काम बंद होने की वजह से उनके पास न पैसे थे न ही खाने को राशन ग्रामीण एवं परिवार जनों को उनकी चिंता होने लगी थी पश्चात कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री मिश्रा ने तुरंत मदद करने हेतु केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, धर्मशाला के स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया, हिमाचल प्रदेश के युवा मोर्चा प्रभारी ध्रुव वाधवा एवं स्वच्छता प्रकल्प के राष्ट्रीय सयोंजक सुशांत शुक्ला से सम्पर्क कर धर्मशाला में फंसे नागरिकों को राशन एवं खाने पीने की सामग्री उपलब्ध करवाई।
पूर्व में भी इस संदर्भ में श्री मिश्रा ने बसना एवं पिथौरा में जरूरतमन्दो के लिए राशन दान किया था,तथा वर्तमान में लॉकडाउन की सुव्यवस्थिता देखने के लिए पीयूष बसना विधानसभा के सभी गांवों के युवाओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सतत सम्पर्क कर रहे हैं और पीएम केयर फंड में अधिक से अधिक दान देने की अपील कर रहे हैं।
इस विराट मदद के लिए सिंघनपुर के ग्रामीणों ने श्री मिश्रा एवं युवा मोर्चा के सभी मददगारों का धन्यवाद ज्ञापन किया।