रिपोर्ट -अनुराग नायक
काकाखबरीलाल बसना – ग्राम सागरपाली में प्रथम वर्ष दो दिवसीय कबड्डी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि श्री सपन गुप्ता जिला-प्रमुख (हिंदू युवा वाहिनी) कार्यक्रम के अध्यक्ष छबीलाल पटेल विशिष्ट अतिथि श्री राजेश शर्मा जी (एसडीओपी सरायपाली), श्री एन आर ठाकुर (थाना प्रभारी सरायपाली), श्री रामचंद्र अग्रवाल,श्री सोहन पटेल श्रीमती रंगों भाई,श्रीमती फूल बाई,श्री वृंदावन साहु श्री साधुराम अजय,श्री आर के बक्शी, श्री दीपक पटेल और श्री लोकनाथ बारी थे
जिला-प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा नवयुवक संघ, हिंदू युवा वाहिनी सागरपाली एंव समस्त ग्राम वासियों को कबड्डी खेल का आयोजन करने के लिए साधुवाद देता हुँ यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है खेल में हार जीत होती रहती है खेल को हमेशा ईमानदारी से खेला जाना चाहिए हारी हुई टीम को निराश नहीं होना चाहिए उन्हें दुगने मेहनत से अपने खेल को सुधारकर फिर मैदान में उतरना चाहिए आपको जीतने से कोई रोक नहीं सकता आप जितनी मेहनत करोगे आप के खेल में उतना ही सुधार आते जाएगा।
असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है
जाति पंथ भाषा और पक्ष ऐसे तमाम विचारों से उठ कर मां भारती के लिए अपने धर्म के लिए और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक हो जाना चाहिए हमारा संगठन छुआछूत की करो विदाई सभी हिंदू भाई भाई ओर जात पात का बंधन तोड़ो हर हिंदू से नाता जोड़ो का विचार लेकर गांव गांव में हिंदू युवा वाहिनी संगठन का निर्माण कर रहे हैं।