काकाखबरीलाल रायपुर
“`रायपुर में एक ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है, जहां हर मर्ज की दवा मिलेगी. साधारण बीमारी से लेकर गंभीर बीमारी तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. सस्ती से लेकर महंगी जांच मुफ्त मिलेगी.“`
चिकित्सा प्रकोष्ठ और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक आयुर्वेदिक काॅलेज में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां देशभर के बड़े डाॅक्टरों एक छत के नीचे मिलेंगे।
मेगा हेल्थ कैंप के मुख्य आयोजनकर्ता पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने बताया है कि मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे शहरों के बडे़ अस्पतालों के डाॅक्टर मुफ्त सेवाएं देने राजधानी पहुंच रहे हैं. इसमें मुंबई के कोकिलाबेन, अहमदाबाद के शैलबी हाॅस्पीटल और हैदराबाद के अपोलो अस्पताल के डाॅक्टर्स भी शिविर के दौरान मुफ्त सेवाएं देंगे. इस शिविर में रायपुर के 20 बड़े अस्पताल के डाॅक्टर्स भी सेवाएं देंगे. मूणत ने बताया कि शिविर में 300 डाॅक्टर्स और करीब 500 नर्सिंग स्टाॅफ निःशुल्क सेवाएं देंगे।
शिविर के दौरान पैथोलाजी, डिजिटल एक्सरे, आॅडिओमेट्री, पेट्सकैन के साथ-साथ सीटी एमआरआई जैसी जांच जरूरतमंदों के लिए मुफ्त में की जाएगी. इसके अलावा सोनोग्राफी, एक्सरे, ईसीजी, इको भी किया जाएगा.
पीडब्ल्यू मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि समग्र चिकित्सा पद्धति का समावेश करते हुए इस बार शिविर में योग, आयुर्वेद, होमियोपैथी, प्राकृतिक व फिजियोथैरेपी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक भी शिविर में जनता की सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे. विशेष रूप से जयपुर पैर, आंखों की जांच, चश्मा वितरण, निःशुल्क दवा वितरण की भी व्यवस्था की गई है. शिविर में आने वाले आगंतुक ब्लड डोनेट भी कर सकेंगे.
राजेश मूणत ने बताया कि शिविर को गति देने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी आयुर्वेदिक काॅलेज परिसर में की गई है.
साथ ही
http://cghealthcamp.com/welcome/registration
पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा।