-
- निःसंतान्त दम्पतियों के लिए सुनहरा अवसर, आपके नगर भंवरपुर में निःसंतान्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 13 नवम्बर को,
-
- पूर्व रजिस्ट्रेशन के लिए अभी यहां संपर्क करें
स्वास्थ्य सेवाएं@भंवरपुर। आगामी 13 नवम्बर को जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत भंवरपुर के श्री श्याम हॉस्पिटल में निःसंतान्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री श्याम होस्पिटल में होने जा रहा है, जहां पर क्षेत्र के निःसंतान्त दम्पति आकर उचित सलाह प्राप्त कर सकते हैं। निःसंतान्त दम्पतियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आएं है आपके शहर भंवरपुर में पहलाजानीस IVF एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के सुप्रसिद्ध आईवीएफ़ टीम से निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं।
- दिनांक : 13 नवंबर 2024, बुधवार, समय – 11:00 बजे से 2 बजे
- अग्रीम पंजीयन अनिवार्य संपर्क करें :
@ 7772056711, 772056655
भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह.- बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
प्रथम IVF परामर्श * (50% छूट)
Follicular स्कैनिंग * (50% छूट)
पैथोलॉजी प्रथम टेस्ट* (10% छूट)
पहलाजानीस IVF एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के सुप्रसिद्ध आईवीएफ़ टीम की उपस्थित में आगामी 13 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पर आकर निःसंतान दंपत्तियां संतान सुख के सुनहरे मौका का लाभ ले सकते हैं।
आई.वी.ऍफ़. (टेस्ट – ट्यूब बेबी गर्भाधान)
आई.यू.आई. (कृत्रिम गर्भाधान)
महत्वपूर्ण तिथियां…
13 नवम्बर दिन बुधवार को
स्थान – श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर, सरायपाली रोड़ भंवरपुर समय – सुबह 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक