छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितंबर से संभागवार क्रमिक अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू.
काकाखबरीलाल, महासमुंद। सहायक शिक्षक एल बी, पंचायत सहित नगरी निकाय महासमुंद के शिक्षक साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ महासमुंद 5093 से प्रथम चरण में 2893 ने त्याग पत्र देकर मातृ संघ के रीति नीति से आक्रोशित होकर दामन छोड़कर अपनी जायज मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 सितंबर से संभागवार क्रमिक अनिश्चितकालीन आंदोलन में ईदगाह भाटा रायपुर में शामिल होने का बिगुल फूंक दिया है ।
आज शासकीय आशीबाई गोलछा कन्या कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में जिले के समस्त ब्लॉक महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली से सहायक शिक्षक एल बी, पंचायत एवं नगरी निकाय के शिक्षक साथी उपस्थित होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन में शत प्रतिशत साथियों की उपस्थिति को लेकर योजना बनाकर तैयारी आज से प्रारंभ कर दिए हैं ।
जिला संचालकगण ईश्वर चंद्राकर, सिराज बॉक्स, आदित्य गौरव साहू, प्रकाश बघेल, तुलसीराम पटेल, लोकनाथ सिंहा, विजय धृतलहरें, सुशील प्रधान, मनोज राय एवं राजेश प्रधान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ 5093 के रीति नीति से लंबे समय से आक्रोशित थे । वर्तमान में सरकार द्वारा संविलियन की घोषणा के पश्चात वर्ग 3 की उपेक्षा को लेकर बार – बार संघ से आवाज उठाने हेतु निवेदन किया गया । लेकिन ब्लॉक जिला एवं प्रदेश स्तर पर मातृसंघ द्वारा सहायक शिक्षक एलबी, पंचायत एवं नगरीय निकाय साथियों के वेतन विसंगति और वर्ष बंधन मुक्त संविलियन के हित में कोई भी सार्थक पहल नहीं होने के कारण आक्रोशित होकर समस्त सहायक शिक्षक एलबी, पंचायत एवं नगरी निकाय के साथियों ने प्रथम चंरण में महासमुन्द जिले 2893 शिक्षकों ने त्यागपत्र देकर मातृसंघ से पूर्ण रूप से अलग होकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज बुलंद करने का निर्णय 10 अगस्त रायपुर अगस्त क्रांति आंदोलन से प्रारंभ कर दिया गया था ।
तत्पश्चात फेडरेशन के आह्वान पर 28 अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन कर ऐतिहासिक भीड़ 4000 से अधिक की संख्या में आंदोलन व रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप शासन-प्रशासन तक अपनी मांग को पहुंचाया । आज पर्यंत शासन द्वारा मांगो पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लेने के कारण फेडरेशन के आह्वान पर 25 सितंबर 2018 से अनिश्चितकालीन संभाग स्तरीय क्रमिक आंदोलन का आगाज कर दिया है ।
जिसमें रायपुर संभाग को 26 सितंबर को उपस्थित होकर 4 सूत्रीय मांग को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने हेतु निर्धारित किया गया है । जिस तारतम्य में महासमुंद जिला के द्वारा आज 26 सितंबर के आंदोलन में शत-प्रतिशत सहायक शिक्षक एलबी पंचायत एवं नगरी निकाय के साथियों को ले जाने की योजना बना ली गई है ।
महासमुंद जिले के त्याग पत्र अभियान का समर्थन करते हुए सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष रूपानंद पटेल व्याख्याता एलबी और रेखा पुरोहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने अपने पद और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दिया ।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से राजेश चंद्राकर, आत्माराम साहू, नरोत्तम चौधरी,नीलाम्बर नायक,महेश नायक, राहुल चौधरी, अजय बंजारे, पीताम्बर पाठक, जितेन्द्र चन्द्राकर, जितेंद्र सिन्हा, यशवंत ठाकुर, दुर्गेश चन्द्राकर, गोविंद चौधरी, डिकेश्वर साहू, योगेश ध्रुव, मणि चक्रधारी, नाना साहब मानिकपुरी, शेलेष चन्द्राकर, सुब्रह्मण्यम बंजारे, जितेंद्र डड़सेना, कोमल निषाद, सफीक अहमद खान, लव निर्मलकर, रज्जू लाल ध्रुव, मुकेश चन्द्राकर, ईश्वर ध्रुव, शान्तनु वर्मा, राजेश भालेराव, शत्रुघन वर्मा, देव सिंह सिदार, सुरेंद्र दीवान, जयराम पटेल, छतराम चौहान, लोकनाथ खुटे, सुरेश कुमार नंद सहित अधिक संख्या में साथीगण उपस्थित थे ।