जिले के कुणाल यादव ने 1500 किलोमीटर यात्रा कर लोगों को किया जागरूक… संसदीय सचिव ने की सराहना…
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। जिले में कोरोना महामारी से लोगों को सचेत करने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के नयापारा निवासी कुणाल यादव ने जिले में सायकल से भ्रमण किया। 5 दिवसीय सायकल यात्रा कर कुणाल ने करीब 1500 किमी की दूरी तय की। बाद इसके आज शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकत कर भ्रमण की जानकारी दी।
गौरतलब है कि 21 जून की सुबह संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कुणाल यादव को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिये रवाना किया था। कुणाल ने अपने भ्रमण के दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। शहरों के साथ ही वे गांवों में पहुंचकर कोरोना से बचाव व वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। आज शुक्रवार को उनकी यात्रा समाप्त हुई। उन्होंने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से उनके निवास में पहुंचकर मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर जागरूकता लाने की कोशिश अच्छी पहल है। कुणाल यादव ने संसदीय सचिव को बताया कि उसने 15 सौ किमी की यात्रा कर जागरूकता लाने का प्रयास किया है। इस कार्य में सहयोग के लिए उन्होंने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर सहित जिला प्रशासन का आभार जताया।