काकाखबरीलाल/पिथौरा-19 मार्च 2018। लोक सुराज में आज मुख्यमंत्री रमन सिंह की चौपाल महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टुरीझर में लगी। तालाब किनारे मेढ़ पर लगी चौपाल में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके त्वरित निदान भी कराये। इससे पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह का चौपर खेत पर उतरा… बिना हैलीपेड बनाये..सीधे ही मुख्यमंत्री का चौपर खेत में उतरा। वहां से पगडंडी के रास्ते मुख्यमंत्री चौपाल तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टूरीझर को कई सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने टुरीझर से डोकरापाली तक पक्की सड़क निर्माण, टुरीझर में महिलाओं के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, टुरीझर में दो साल से अधूरे स्टाप डैम का निर्माण जून माह तक पूर्ण कराने, वन समिति को बांस विक्रय का लाभांश वितरित करने, नीचेपारा और पुराना पारा में सीमेंट कांक्रीट सड़क की स्वीकृति, गांजरगांव में जिम निर्माण के लिए 2 लाख की घोषणा, आय जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणो के निराकरण के लिए टुरीझर में शिविर लगाने, डोकरपाली सोसायटी के सेल्समैन को हटाने के निर्देश दिये। वहीं तालाब गहरीकरण की स्वीकृति के साथ-साथ शौचालय निर्माण का भुगतान 15 दिनों में करने के निर्देश दिये गये। वहीं दिल में छेद होने से बीमार बालिका मीनाक्षी साहू का उपचार कराने कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये।
—-