महासुमंद
महासमुंद: कराटे चैपिनशिप में जीता मेडल


महासमुंद (काकाखबरीलाल).स्वामी आत्मानंद आदर्श स्कूल कक्षा 8वीं के होनहार छात्र कृष्णा पटेल ने कराटे मास्टर लालू सोनवानी के मार्गदर्शन में वेस्ट जोन कराटे चैपिनशिप गोवा (राष्ट्रीय स्तर) में आयोजित प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक व छग स्टेट ओपन कराटे चैंपियन शिप (काता विधा) जो धमतरी में आयोजित किया गया था। इसमें गोल्ड मेडल व कराटे की एक अन्य विधा (फाइट) में सिल्वर मेडल जीतकर शाला व जिले का नाम रोशन किया है। छात्र की इस उपलब्धि पर प्राचार्य हेमेन्द्र आचार्य, उप प्राचार्य चमन लाल चन्द्राकर, प्रधान पाठक चिंतामणी चन्द्राकर, कराटे मास्टर लालू सोनवानी व शिक्षक-शि क्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
AD#1























