तुमगांव: कोडार बांध के पास कन्टेनर वाहन के ठोकर से लगी चोट


तुमगांव (काकाखबरीलाल). अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने आरक्षी केद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नौरंगा थाना बैरिया जिला बलिया (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला है । स्नातक तक की पढाई किया है। ड्रायवरी काम करता है वाहन कन्टेनर क्रं0 WB 17 4890 का चालक है दिनांक 31.10.2023 को वाहन कन्टेनर क्रं0 WB 17 4890 को गुजरात से सेफ एक्सप्रेस का माल स्वयं और खलासी रंजित मुण्डा कलकत्ता जा रहे थे । दिनांक 02.11.2023 को कोडार बांध के पास NH53 रोड पहुंचे थे कि सुबह करीबन 03.00 बजे गलत दिशा से आ रही वाहन कन्टेनर क्रं0 NL 01 AE 8270 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये वाहन को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । जिससे खलासी रंजित मुण्डा पेट में गंभीर चोट लगा और स्वयं के सिर में चोट लगा था। एक्सीडेंट पश्चात खलासी को गंभीर चोट होने से उसे ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल तुमगांव लाये। तब अपने मैनेजर श्याम नारायण पाण्डे को एक्सीडेंट के बारे में फोन से सूचना दिया। शासकीय अस्पताल तुमगांव से रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये । फिर वहां से उसी दिन रिफर करने पर अंबेडकर हास्पिल रायपुर ईलाज हेतु लेकर गये। जहां उसका ईलाज चल रहा था । वहीं स्वयं भी अपना ईलाज करा रहा था। रंजीत मुण्डा के परिजन को फोन से सूचित कर दो दिन बाद अपना अच्छे से ईलाज के लिए अपने गांव चला गया। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























