मौसमी बीमारियों से उपचार हेतु निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

शुकदेव वैष्णव,पिथौरा – पशु चिकित्सालय पिथौरा के द्वारा आज ग्राम लहरौद के डिपोपारा में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया । जिसमें गाय , बैल , बछड़ो को मौसमी बीमारी से उपचार , औशधि वितरण किया गया । ज्ञात है कि विगत कई दिनों से ग्राम डिपोपारा में सभी गाय , बैल व बछड़ो को खुरहा बीमारी महामारी के रूप में गांव में फैलती जा रही थी।

जिससे हर रोज गाय , बैलों की मौत हो रही थी तब गांव वालों ने इस महामारी की शिकायत डिपोपारा गौसेवक अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा से की । श्री मिश्रा ने तत्काल इस महामारी से निजात के लिये पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर डीके अग्रवाल से कहकर निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाने की बात कही ।

जिसमे पशु विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने शिविर लगाकर सैकड़ो पशुओं का उपचार किया । जिसमें विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर डीके अग्रवाल , डाक्टर एसपी चौधरी , डीएन पटेल , सहायक पशु चिकित्सक जीसी भोई , विष्णुराम साहू , विभाग से PAIW पीके साव , भागीरथी भोई , सुरेश मलिक , हँसराज निषाद, गौसेवक डिपोपारा अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा , प्रदीप नायक , सहित विभाग के कर्मचारि उपस्थित थे ।

























