
पिथौरा। खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। खेलों का हमारे स्वास्थ्य से भी गहरा नाता है, तभी तो इसे प्राचीन काल से जिन्दगी जीने का आधार माना जाता रहा है। उक्त बातें ग्राम सराईटार अठारहगुड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी में नगर पंचायत में एल्डरमैन मन्नूलाल ठाकुर ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक प्रतिनिधि मनमीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि खेल से स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है साथ-साथ आपसी मेल जोल भी बढ़ता है। बाहर से आये खिलाडियों से कुछ सीखने का अवसर भी मिलता है। विशिष्ट अतिथि एबीवीपी अध्यक्ष प्रियांशु दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खिलाडी भावना एवं अनुशासन का पालन करते हुए खेलना चाहिए। कार्यक्रम को ग्राम सरपंच महेंद्र डड़सेना ने भी संबोधित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में खम्मन पटेल, स्वरुप सिंह ठाकुर, रामानंद ध्रुव, युधिष्टिर, लक्ष्मीलाल पटेल, रामलाल ध्रुव, सहदेव पटेल, राजकुमार पटेल, लखन पटेल, उमेंद पटेल, रामकुमार ध्रुव, पिताम्बर पटेल, मेहत्तर पटेल, सुबरन पटेल, अजय पटेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवानदास पटेल ने किया।
























