पिथौरा
पिथौरा: कर्जा नही पटाउंगा कहते डंडे से पिटाई

पिथौरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है। पुनीतराम यादव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बरतुंगा में रहता है कक्षा 06 वी तक पढा है खेती किसानी का काम करता है चाचा मनराखन यादव और मेरा जिला सहकारी बैंक में शामिलात खाता है चाचा मनराखन यादव द्वारा खेती किसानी करने के लिये बैंक से कर्जा लिया है चाचा मनराखन यादव को कर्जा पटाने बोला तो दिनांक 09.07.2025 के रात करीबन 09 बजे जब अपने घर आंगन में बैठा था उसी समय चाचा मनराखन आंगन में आकर कर्जा नही पटाउंगा जो करना है कर लो कहकर गुस्से में आकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर हाथ में रखे डंडा से सिर एवं पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाये है घटना को लडकी ममता यादव देखी सुनी है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























