महांसमुद : पैसे नहीं है कहने पर गाली गलौच

महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में चैतराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नि0 वार्ड 16 शीतला मंदिर के पास महासमुंद में रहता हैं श्रीराम मेडिकल दुकान बेलसोण्डा महासमुंद में पिछले 01 साल से काम कर रहा हैं कि दिनांक 24.07.2023 के 10.00 बजे श्रीराम मेडिकल दुकान में था कि उसी समय गांव का रहने वाला राजू देवांगन पिता पवन देवांगन बेलसोण्डा दुकान के पास आया और बोला कि शराब पीने के लिए 200 रू0 दे तब पैसा नही है कहने पर इसी बात को लेकर राजू देवांगन गंदी गंदी गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए दुकान के अंदर घुस गया और मुझे पैसा नही दे रहा है बोलते हुए हाथ मुक्के से मारने लगा शोर शराबे की आवाज सुनकर थोड़ी दूर में खड़े दुकान मालिक रामकुमार जलक्षत्री पिता श्रवण कुमार एवं उसका लड़का विक्रम बीच बचाव करने के लिये आये तब राजू देवांगन उसके साथ धक्का मुक्की किया है राजू देवांगन के द्वारा मारपीट करने पर सीने पीठ में दर्द हो रहा है पुलिस ने 294-IPC, 327-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























