महांसमुद : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट

महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नरेन्द्र मारकण्डे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरोण्डा बाजार में रहता हैं, रोजी मजदूरी का काम करता हैं कि दिनांक 17.07.2023 को दिन करीबन 01 बजे अपने घर सामने गली में था उसी समय गांव का ज्ञान लाल गायकवाड़ व अजय गायकवाड़ आया और पुरानी रंजीश की बातों को लेकर एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे नाक में, दांया हाथ के कोहनी एवं बांया हाथ के उगली में चोट आया है मारपीट के बाद रिपोर्ट करने थाना आया तो, तुम्हारा लड़का रिपोर्ट करने गया है कहकर, मां मंगलीन मारकण्डे को एवं पत्नी ललिता मारकण्डे के साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट करने से मां के दाहिना हाथ व पत्नी के दाहिना कान के पास चोट आया है। घटना को धनेश्वरी टण्डन एवं पुरूषोत्तम कुर्रे देखे सुने है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.






















