
सरायपाली,सिंघोडा:-सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैकिंग निवासी पितुष कुमार पिता सुरेश कुमार उम्र 35 वर्ष जाति गाडा की गाज गिरने से मौत हो गई।

प्रतिदिन की तरह आज भी पितुष गाय चराने के लिए ग्राम पैकिंग के खार में गया हुआ था लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच गाज गिरने से उसकी मुत्यु हो गई साथ-साथ 3 गायों की भी मौत हो गई जिसमें से एक गाय सरपंच की बताई जा रही हैं। सिंघोड़ा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी।
AD#1

























