बसना
संसदीय सचिव में बोल बम कांवरिया समिति के साथ मिलकर कांवरियों के लिए अपने हाथों से बनाए रोटी.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना: आज चिराल नाला साल्हेझरिया में आयोजित बोल बम सेवा समिति बसना द्वारा कार्यक्रम में रूपकुमारी चौधरी संसदीय सचिव व विधायक बसना पहुचीं। श्चौधरी ने महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना की व सभी भक्तजनों की उज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने बोल बम सेवा समिति के साथ मिलकर बोल बम कावरियों के लिए अपने हाथों से रोटी बनाया गया, प्रसाद के रूप में कावरियों को वितरण किया गया। व बोल बम समिति को सम्मानित कर साल व श्रीफ़ल दिया गया। वृक्ष लगाया गया
कार्यक्रम में जितेन्द्र त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष गढ़फुलझर, नरेन्द्र साहू, अमृत चौधरी, लोकनाथ साव, सतीश, ताराचंद पटेल समिति के सदस्य व बोल बम कावरिया उपस्थित थे।