पटेवा :छट्टी कार्यक्रम में गये युवक के साथ मारपीट

पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में डगेश्वर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सरायपाली में रहता हैं, रोजी मजदूरी का काम करता हैं, कि दिनांक 22.06.2023 को वह और मां मिथला बाई, पिता सालिक राम तीनों ग्राम झलप जीजा मनोहर युगरे के घर छट्टी कार्यक्रम में गये थे। घर के आंगन में करीबन दोपहर 03 बजे खाना खाने के समय भांजा धनंजय द्वारा तुम लोगों को कार्यक्रम में कौन बुलाया है बार बार हमारे घर आते रहते हो कहने पर तुम लोगे निमंत्रण दिये हो तब आये हैं कहने पर, तुम जवाब देते हो कहते हुए दो थप्पड़ मार दिया तब अपने पिता को चलो घर चलते हैं अब खाना नहीं खाएंगे कहकर जाने लगे तो पुन: भांजा धनंजय युगरे, गोपी युगरे तथा जीजा मनोहर युगरे तीनों एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट कर दुबारा कभी मत आना कहकर धमकी दिये हैं मारपीट से दाहिनें आंख के नीचे, पीठ, में चोंट आया है । घटना को मां, पिता तथा लेखू रात्रे एवं अन्य लोग देखे सुने व बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























