महासुमंद
महासमुंद: गाली गलौच कर पत्थर से हमला

महासमुंद . आरक्षी केद्र में प्रियांशु चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 28 मौहारी भाठा महासमुन्द का रहने वाला है कालेज की पढाई कर रहा है । दिनांक 09.05.2023 को वह अपनी मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था। गोंडपारा चौक के पास मोटर सायकल स्लीप हो गई, तब वहां पर उपस्थित कुलेश्वर ऊर्फ गोलु द्वारा अश्लील गाली गुफ्तार किया तब उनके द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुये पत्थर से सिर में मार कर चोट पहुंचाया जिससे खून निकलने लगा तब घटना के बारे में घटना स्थल से ही अपने दोस्त शुफीयान एवं होरी साहू को बताया पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1























