महासमुंद
तुमगांव: नेतागिरी कर रहे हो कहकर मारपीट
तुमगांव. आरक्षी केंद्र में चैनुराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 11 तुमगांव में रहता हैं कृषि कार्य करता है दिनांक 15.03.2023 के रात्रि करीबन 09.00 बजे रोशन साहू के दुकान ओवर ब्रिज के पास खडा था कि ग्राम बेलटुकरी का पुष्पेन्द्र चंद्राकर द्वारा ग्राम अछोली के श्यामु साहू के जमीन खरीदी की बात को लेकर तुम बहुत नेतागिरी कर रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुए हाथ थप्पड से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट करने से बाएं कान में दर्द हो रहा है जिससे कान सुनाई नही दे रहा है। घटना को रोशन साहू , तीरथ साहू , ऋषि साहू , सनत ऊर्फ वाहना यादव देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.