गाँव में तलवार लेकर घुमते यूवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली क्षेत्र में एक युवक को अपने ही गाँव में तलवार लहराते पुलिस ने गिरफ्तार किया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 13.07.2020 को सरायपाली पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली की ग्राम भीखापाली में एक युवक द्वारा बीच गली में तलवार लहरा रहा है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम भीखापाली पहुंचकर देखा की एक यूवक गली पर लोहे का बना धारदार तलवार लहरा रहा था जिससे आम जनता में भय प्राप्ति बना हुआ था तथा कोई अप्रिय घटना घटित करने की पूर्ण अंदेशा बना होने पर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया .पूछताछ करने पर अपना नाम छबिलाल बारिक पिता टिकालाल बारिक जाति सतनामी 25 उम्र निवासी भीखापाली का होना बताया तथा आरोपी के कब्जे से एक नग लोहे का तलवार जिसकी लंबाई करीबन 02 फिट चौडाई 02 इंच बेट की गोलाई करीबन 03 इंच फना नुकीला है . को जब्त कर पुलिस लेकर आरोपी पर धारा 91 तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.