पटेवा :मुझे क्यो गाली दे रहा है कहकर पौवा शीशी से सिर में हमला

पटेवा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में धनंजय ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रविदास नगर झलप का रहने वाला है कि दिनांक 04/01/2023 को शाम 05-30 बजे वह गोपाल अग्रवाल के साथ शराब भट्ठी झलप शराब खरीदने के लिये गया था शराब लेकर वह शराब भट्टी से निकल रहा था कि भट्टी के सामने अपने दोस्त गोपाल अग्रवाल को ईधर आ बे की आवाज दिया जिस पर अन्य व्यक्ति धनेश गायकवाड, संजय भारती ने मुझे क्यो गाली दे रहा है कहकर एक राय होकर हाथ मुक्का एवं लात घुसा से मारपीट किया तथा धनेश गायकवाड ने अपने हाथ में रखे पौवा शीशी से सिर में मारकर चोट पहुंचाया है जिससे खुन निकल रहा था एवं दोनो व्यक्तियो ने थप्पड से गाल को मारकर चोट पहुंचाया है। तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग गया है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.




















