महासमुंद :डांस सिखने जा रही हूं कहकर घर से निकली नाबालिक मामला दर्ज

महासमुंद. आरक्षी केन्द्र में विसु सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वार्ड नं0 07 नयापारा संतोषी मंदिर के पास महासमुंद का रहने वाली है आंगन बाड़ी में कार्यकर्ता पद पर कार्य करती है । उनकी एक लड़की है जिसका नाम कु0 सुजाता उम्र 12 साल 4 माह 26 दिन का है जो कक्षा 07 वी क्लास में पढती है उनकी दलदली रोड में एक छोटा किराना की दुकान है वह सुबह से दुकान चली गई थी घर में उनकी लड़की सुजाता व उनकी मां द्रोपती घर में थे शाम के वापस वह घर गई तब उनकी मां द्रोपती सोनी बताई कि शाम करीबन 4.30 बजे सुजाता एक एयर बैग में एक-दो जोड़ी कपड़ा रखकर डांस सिखने जा रही हूं कहकर घर से निकली है जो वापस नही आई। पता तलाश किये कोई पता नही चला उनकी लड़की को कोई बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है उन्हें मोहल्ले में रहने वाले नागेश ढीमर के उपर संदेह है कि उनकी लड़की को भगाकर ले गया है। लड़की सुजाता टी शर्ट, जींस पहनी है 4 फीट 6 इंच लम्बाई है चेहरा गोल, रंग गोरा, बाल भूरा काला, हिन्दी छत्तीगढी बोलती है साथ में एक ब्राउन कलर का एक एयर बैग रखी है। पुलिस ने 363-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























