महासमुंद : मामा के घर जाने के लिए निकले दो सगे भाइयों की मौत

बाइक से सुबह मामा के घर जाने के लिए निकले दो सगे भाइयों की एनएच-53 में सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने हादसे की सूचना पर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पटेवा निवासी रुपेन्द्र तिवारी के पुत्र मुकेश त्रिपाठी (25) और छोटे भाई गिरिजाशंकर त्रिपाठी (21) रविवार सुबह करीब 8 बजे बाइक से पटेवा से अपने मामा घर ग्राम पचरी जाने के लिए निकले थे. ग्राम छिंदौली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए.

मुकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गिरिजाशंकर की उपचार के लिए पिथौरा लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच के लिए पटेवा पुलिस को भेजा जाएगा. बता दें कि पिछले 9 माह के भीतर 346 सड़क हादसों में 206 ने जान गंवाई है वहीं 267 लोग घायल हुए हैं. इधर, शहर के बीच चौक-चौराहों पर भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कोई कार्रवाई न होने से लगातार नियमों का उल्लंघन हो रहा है.






















